¡Sorpréndeme!

Merath Vijnaur : बिजनौर में 5 साल के बालक को कोरोना की हुई पुष्टि स्वस्थ विभाग ने मेरठ को किया अलर्ट | News Diskarsh Live

2023-01-03 4 Dailymotion

Merath Vijnaur : बिजनौर में 5 साल के बालक को कोरोना की हुई पुष्टि स्वस्थ विभाग ने मेरठ को किया अलर्ट | News Diskarsh Live

उत्तर प्रदेश के बिजनौर में 5 साल के बालक को कोरोना की पुष्टि हुई है। वह मेरठ के न्यूटिमा अस्पताल में भर्ती है। अस्पताल के प्रबंधक डॉ संदीप गर्ग ने बताया कि बच्चा वेंटिलेटर पर है। इसे निमोनिया है। उपचार किया जा रहा है। सीएमओ डॉ. अखिलेश मोहन का कहना है कि निजी लैब से बच्चे को पुष्टि हुई है। इसका सैंपल जिनोम सीक्वेंसिंग के लिए दिल्ली प्रयोगशाला भेजा जाएगा। इसके संपर्क वालों की भी कोरोना की जांच कराई जाएगी।

गनीमत है कि मेरठ में शुक्रवार को 376 लोगों की जांच में कोरोना का कोई मरीज नहीं मिला है। फिलहाल एक भी सक्रिय केस नहीं है। हालांकि सतर्कता जरूरी है। प्रमुख सचिव के निर्देश के बाद सीएमओ ने गाइडलाइन जारी कर दी है। लोगों से भीड़ में मास्क लगाने और खांसी-बुखार व सांस लेने में दिक्कत होने पर जांच कराने की अपील की गई है।
#vijnaur merath #covid #COVID19 #covidtest #COVID19PH #Covid19India #CovidIsNotOver